साल 2020, तारीख 23 मार्च, देश में पहले लॉकडाउन का अनाउंस होते ही मानों दुनिया थम सी गई थी. ट्रेनों के पहिये रुक गए थे, बाजारों में चहल पहल खत्म हो गई थी. लोग घरो में कैद हो गए थे. लोगों के मनों में कई तरह की उथल पुथल थी. इस मुसीबत के वक्त में लोगों को इस वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है. सरकार की इस सलाह और आदेश का पालन हर कोई कर रहा है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी. घर पर रहने के दौरान हर कोई किसी न किसी तरह से टाइम पास कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के ये टाइमपास वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं आज आपको हम अपने इस स्पेशल सेगमेंट में बताएगे कि घर में रहकर किस किस सेलेब ने अपने हुनर में किस नए हुनर को एड किया.
इस दौरान रितिक रोशन ने जहां प्यानो में हाथ आजमाया वहीं दीपिका पादुकोण ने जहां अपने कुकिंग स्किल्स निखारे वहीं करीना कपूर खान और सैफ ने अपने बेये तैमूल को कई चीजों में एक्पर्ट बनाया तो कैटरीना कैफ ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई . वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी पाक कला का बखूबी प्रदर्शन किया था. कुछ सेलेब्स ने किचन के कुकिंग स्किल से हटकर कुछ अलग कलाकारी दिखाई है. इनमें से कुछ ने पेंटर बनने की कोशिश की है तो कुछ शायर बन गए हैं. लॉकडाउन के शुरुआत में जाह्नवी कपूर ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे पेंटिंग्स के बीच लेटी नजर आईं. आईं. उनकी टी-शर्ट भी रंगों से भरी थी. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था- 'सेल्फ आइसोलेशन के बाद ये हुआ'. उनके अलावा आयुष्मान खुराना भी इस लॉकडाउन समय का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रतिभा को एक बार फिर सबके सामने लाए थे. लॉकडाउन शुरू होने के वक्त ही उन्होंने बताया था कि कविताएं लिखकर, पढ़कर अपना वक्त गुजारेंगे.
1- रितिक रोशन- प्यानो
2- विक्की कौशल- वीणा
3- कैटरीना कैफ- गिटार
4- जाह्नवी कपूर- पेंटिंग
5- राजकुमार राव- कुकिंग
6- आयुष्मान खुराना- पोएट्री
7- ईशान खट्टर- न्यू डांस फोर्म
8- रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण- कुकिंग
9- सलमान खान - फॉर्मिंग
10- आलिया भट्ट - कुकिंग, राइटिंग
11- कृती सेनन - कुंकिग
12 जैकलीन फर्नांडिस- धुड़सवारी
13- करीना कपूर खान और सैफ अली खान - तैमूर को क्रिकेट से लेकर मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाना
14- मलाइका अरोड़ा- कुकिंग
15- धर्मेंद्र- फार्मिंग
16- जूही चावला- सब्जिया लगाना
17- ट्वींकल खन्ना -सिलाई बुनाई
18- माधुरी दीक्षित- सिंगर
19- कंगना रनौत- प्यानो
20- भूमि पेडनेकर- ऑर्गेनिक फार्मिंग
(Source: Instagram)