कोरोनावायरस के प्रकोप ने भारत को बहुत ही प्रभावित किया था, ऐसे में सरकार ने सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, मार्च में पिछले साल इसी दिन लॉकडाउन की शुरुआत की थी. जिसके बाद 21 दिनों के लॉकडाउन के लिए कोरोना ने देशभर को मजबूर कर दिया था. मार्च के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि देश 3 मई तक लॉकडाउन में रहेगा. जिसके बाद नेटिज़न्स ने जल्द ही ट्विटर पर #Lockdown2 को ट्रेंड करना शुरू कर दिया और घर पर रहने और सोशल डिस्टैन्सिंग पर मजेदार memes बनाए.
लॉक बढ़ने पर कुछ ने कहा 'सह लेंगे थोड़ा.'
(यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान रितिक रोशन और कैटरीना कैफ ने बजाये म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, तो जाह्नवी कपूर ने पेंटिंग पर आजमाए हाथ)
When Modi ji said lockdown extended till 3rd May me & my family #Lockdown2 pic.twitter.com/ZYIhoe0C2y
— swati_jaiswal (@swati_jaiswal) April 14, 2020
जब की मुन्ना भाई एम बी बी एस के एक सीन की तस्वीर शेयर कर एक यूजर ने लिखा, "सब्जेक्ट कुछ भी महसूस नहीं कर सकता...वह अंदर से मरा हुआ है."
Extroverts rn after knowing about #Lockdown2 pic.twitter.com/0N6Gr3Vor5
— Ishita Shah (@IshitaNotBhalla) April 14, 2020
लॉकडाउन के बीच घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए भी मजेदार Memes शेयर हुए थे.
#ModiMangalMessage#Lockdown2
Those who are away from their family rn - pic.twitter.com/k4wKk86btD— Jeet Chikhaliya (@Jeetchikhalia) April 14, 2020
नीचे देखें लॉकडाउन के अलग-अलग मौकों के लिए जारी किये गए Memes.
Lockdown still continues till 3 may#Lockdown2 pic.twitter.com/TOWMrKkXh4
— ROCKY (@badass_akkian) April 14, 2020
After announcement of #Lockdown2 till 3rd May
Indians - pic.twitter.com/4LgNGU2MJB
— AaYuu (@A_BrahminGirlll) April 14, 2020
कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी लॉकडाउन पर अपनी प्रतिक्रिया देकर, इसका स्वागत किया था. लॉकडाउन करने की वजह कोरोना संक्रमण को रोकना था. इस तरह से बॉलीवुड के सभी प्रोजेक्ट्स को भी रोक दिया गया था. हालांकि, सरकार द्वारा कई महीनों बाद 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को शुरू करने की अनुमति के साथ, धीरे-धीरे सभी सावधानियों को ध्यान में रख फिल्मों और शोज की शूटिंग्स को भी शुरू किया गया. आज इस दिन के एक साल पूरे होने पर हम इसके सभी कठिन समय को चलिए इन memes के जरिए हंसते हुए याद करते हैं.