
2 नवंबर यानी धनतेरस से दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है, जो 5 दिनों तक चलता है. दिवाली पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की ग्रैंड पार्टीज काफी पॉपुलर हैं. हर साल सेलेब्स अपने-अपने घरों पर दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े घराने है जो हर साल दिवाली पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करते हैं. जिसमें सितारे अपने परिवार के साथ शिरकत करते हैं. हालांकि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते दिवाली का जश्न फीका ही रहा है. कोविड के दौरान किसी भी सेलेब्स ने बड़े लेवल पर दिवाली पार्टी नहीं दी. लेकिन निराश मत होइये आज हम आपको दिवाली पार्टी की उऩ वायलर पिक्स को दिखाएगे जो इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का सबूत है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी हमेशा चर्चा का विषय होती है जहां कई सितारे एक छत के नीचे आते हैं. तो वहीं बादशाह शाहरुख खान की दिवाली पार्टी की फोटो का हर कोई इंतजार करता है. अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता कपूर हर साल ग्रैंड पार्टी होस्ट करते है. तो वहीं करण जौहर, अक्षय कुमार, सलमान खान, संजय दत्त, एकता कपूर की दिवाली पार्टीज की फोटोज इंटरनेट पर धमाका कर देती है. नीचे देखिए सेलेब्स के पिछले कुछ सालोॆं की दिवाली ग्रैंड सेलिब्रेशन की ग्रैंड तस्वीरें.