Diwali 2021: कैटरीना कैफ से लेकर श्रद्धा कपूर की इन ड्रेसेज को देख इन मिठाईयों की आती है याद, देखिये मजेदार तस्वीरें

By  
on  

2 नवंबर यानी धनतेरस से दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है, जो 5 दिनों तक चलता है. दीवाली पर बॉलीवुड में होने वाली ग्रैंड पार्टीज काफी पॉपुलर हैं. बड़ी बड़ी लाइट, हर तरफ दीपक की जगमगाहट और ढ़ेर सारा डांस गाने इस त्योहार को खूबसूरत बना देता है. तो वहीं इस दौरान सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होतीं है एक्ट्रेसेस की ड्रेसेज. तो वहीं दूसकी ओर इस दिन हर कोई अपनो को प्यार और आशीर्वाद के रूप में मिठाईयां जरूर बाटंता है. अब आज सोच रहे होगे की हम मिठाईयों और एक्ट्रेस की ड्रेसेज की बात एक साथ क्यों कर रहे है, आखिर ये कनेक्शन क्या है. जी हां आप गौर करेंगे तो ये कनेक्शऩ थोड़ा गहरा और मीठा है. दरअसल कई बार क्यो ऐसा होता है, कई एक्ट्रेस ऐसी ड्रेस पहनती है कि उनकी ड्रेस देखकर मन में कोई न कोई मिठाई की इमेज बन जाती है. आज हम आप को अपनी पोस्ट में ऐसी ही कुछ फनी लुक-ए-लाइक पिक्स दिखाने जा रहे है, जिसमें एक्ट्रेसेस की ड्रेसेज इऩ मिठाईयों से काफी हद तक मेल खाती है. देखिये मजेदार पिक्स 

Diwali 2021: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर एकता कपूर हर साल दिवाली पर करते हैं ग्रैंड सेलिब्रेशन, देखिये पार्टी की वायरल पिक्स

Recommended

Loading...
Share