बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है. बता दे कि अक्षय ने अपनी इस फिल्म से रोना कि दूसरी रहर के बाद सिनेमाघरों को अनलॉक किया है. फिल्म की रिलीज के बाद से उसे दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया है इसके साथ ही इसे थेटर्स में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में चली आपको बताते हैं फिल्म में अपने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, अक्षय की बेलबॉटम ने अकेले रविवार को 35 फीसदी की छलांग देखी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को रक्षा बंधन त्योहार से फायदा हुआ है. ऐसा लगता है कि पारिवारिक दर्शकों ने सिनेमा के रोमांच और जादू का अनुभव करने के लिए बहुत समय बाद अपने कदम को बाहर निकाला है. इसके कारण, जासूसी थ्रिलर ने लगभग 4.30 करोड़ रुपये कि रविवार को कमाई की है. बेलबॉटम पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने महामारी के बीच सबसे बड़ी एक दिन की कमाई दर्ज की है.
बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और कथित तौर पर 2.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन अपने नाम किया था. जिसके बाद, दूसरे शनिवार को 3.25 करोड़ रूपये की कमाई करने के बाद, रक्षा बंधन की वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 12.65 करोड़ रूपये हो गयी है.
1980 के दशक में भारतीय विमानों के अपहरण पर आधारित, बेलबॉटम में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, आदिल हुसैन, ज़ैन खान दुर्रानी, डेन्ज़िल स्मिथ, डॉली अहलूवालिया और सुनीत टंडन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
(Source: Bollywood Hungama)