कोरोना वायरस की चपेट में आई हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी हैं. वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुर दुनिया इस महामारी से जूझ रही है.पिछले कुछ समय में दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले इस वायरस से कई हॉलीवुड सितारे प्रभावित हो चुके हैं. अब खबर आ रही है कि 'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.
डेबी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,' आज 5वां दिन है और मुझे अभी पता चला है. मुझे उम्मीद है कि मैं पहले से सबसे बुरे दौर से गुजर रही हूं. बहुत ही मॉर्फी है. एक दिन मैं अजीब महसूस करती हूं और अगले दिन मैं सामान्य होती हूं. आज मेरे फेफड़े में जकड़न हैं, लेकिन मैं सख्त हूं. मैं सांस ले सकती हूं और मैं यहां अपने घर में ठीक होने जा रही हूं'
उन्होने आगे लिखा कि, 'जब मैंने कोरोना वायरस का संक्रमण का लक्षण अपने शरीर में महसूस किया तो मैंने इससे बचने के लिए सारे उपाय किए. मेरा शरीर इस वायरस से संक्रमित हैं. मैं...मिजाज का खराब होना, फेफड़ों की जकड़न, बुखार जैसी दिक्कतों से गुजर रही हूं.'
बता दें, हॉलीवुड के और भी कई ऐसे स्टार हैं, जो इस वक्त कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन पहले सेलिब्रिटी थे जिन्होंने घोषणा की थी कि वे संक्रमित हैं. अब इनमें एंड्र्यू वाट, क्रिस्टोफर हिवजू, इदरीस एल्बा जैसे स्टार नाम भी जुड़ चुका हैं. वहीं भारत में सिंगर कनिका कपूर ऐसी पहली सेलिब्रिटी हैं जो इस घातक वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. कनिका अभी लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं.