कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इटली, अमेरिका, चीन और ईरान जैसे देशों में कई सारे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस वायरस से कई हॉलीवुड सितारे प्रभावित हो चुके हैं. अब खबर आ रही है कि 'ट्रांसफार्मर्स' और 'मैन्सफील्ड पार्क' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
सोफिया ने ट्वीट किया कि, 'मेरे प्यारे पापा कुछ ही समय पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. यह कोरोना वायरस ही था जिसमें उन्हें हमेशा के लिए छीन लिया.'
RIP Peter Myles. ️
My dear Dad died only a few hours ago. It was the Corona Virus that finally took him.
— Sophia Myles (@SophiaMyles) March 21, 2020
इससे पहले सोफी ने इलाज कराते हुए पिता की तस्वीर शेयर की थी. वे पिता के बगल में मास्क और ग्लोव्स लगाए खड़ी थीं.
Yesterday I went on a journey to see my father. This is the harsh reality of the Coronavirus pic.twitter.com/T609EBfAfJ
— Sophia Myles (@SophiaMyles) March 21, 2020
इससे पहले सोफी ने ट्विटर पर अपने पिता और भाई के साथ एक खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी. जिस पर उन्होंने लिखा था, 'मेरे पिता, मेरे भाई और मैं, साझा करने के लिए एक यादगार तस्वीर.'
My father, my brother and I . A nice memory to share given what Dad is going through now . pic.twitter.com/Gz6G3zd19E
— Sophia Myles (@SophiaMyles) March 21, 2020
— Sophia Myles (@SophiaMyles) March 21, 2020
बता दें, हॉलीवुड के और भी कई ऐसे स्टार हैं, जो इस वक्त कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन पहले सेलिब्रिटी थे जिन्होंने घोषणा की थी कि वे संक्रमित हैं. अब इनमें डेबी मजार, पूर्व हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन, एंड्र्यू वाट, क्रिस्टोफर हिवजू, इदरीस एल्बा जैसे स्टार नाम भी जुड़ चुका हैं. वहीं भारत में सिंगर कनिका कपूर ऐसी पहले सेलिब्रिटी हैं जो इस घातक वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. कनिका अभी लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
(Source-Twitter)