केनेथ ब्रनघ की फिल्म 'Death on the Nile' 23 अक्टूबर को रिलीज के लिए कन्फर्म हो गयी है. 20th सेंचुरी स्टूडियो ने अपकमिंग 'Death on the Nile' से कई तस्वीरें रिलीज की है. लेटेस्ट फोटो में गैल गैडोट, आर्मी हैमर और अली फजल दिखाई दे रहे हैं. फोटो में अली को बोट राइड का लुत्फ़ उठाते हुए देखा जा सकता है.
अली की इस तस्वीर को ऋचा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मंगेतर को ढूंढो, अपनी खुद की पकड़ के साथ कुछ सुपरस्टार्स के बगल में कैजुअली बैठे हैं.
कोरोना वायरस असर: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2021 तक पुश की अपनी शादी
ऋचा ने ट्विटर पर स्टिल शेयर करते हुए लिखा है, 'कोई बहुत बड़ा स्टार नहीं, यह अली फजल है जो कुछ इंटरनैशनल सुपरस्टार्स के साथ कैजुअली चिल करता दिख रहा है.'
फिल्म में एक्टर अली फजल के अलावा कैनेथ ब्राना, वंडर वुमन फेम गैल गैडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रैंड जैसे तमाम हॉलिवुड स्टार्स दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ के लिए कन्फर्म हो गयी है.
(Source: Instagram)