रैपर कार्डी बी को कौन नहीं जानता, लेकिन इस बार वह अपने काम की वजह से नहीं बल्कि मां दुर्गा की तरह मुद्रा में पोज करने के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, कार्डी बी ने एक फुटवियर मैगजीन के कवर पेज के लिए पोज किया है, जिसमे हम उनके हाथ में एक लाल रंग का जूता देख सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान हिंदू देवी मां दुर्गा की तरह पोज किया है और इस वजह से उनकी आलोचना हो रही है.
रैपर के इस लुक के बारे में मैगजीन ने लिखा है, "जॉर्जेस हॉबेइका की ड्रेस में वह हिंदू देवी मां दुर्गा (Maa Durga) को सम्मान दे रही हैं, जिनके रक्षा करने और आंतरिक शक्ति जैसे प्रतीक आधुनिक काल में भी उतने ही प्रतिध्वनित होते हैं जितने कि सदियों पहले होते थे. दुर्गा की तरह कार्डी बी इस समय में महिलाओं की एक अहम आवाज हैं."
(यह भी पढ़ें: देवर अनिल देवगन के निधन के बाद काजोल ने शेयर की मां दुर्गा की तस्वीर, लिखा- 'इस समय सच में आपकी जरूरत है')
हालांकि, अब आलोचना होने के बाद कार्डी बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है और माफ़ी मांगी है. उन्होंने लिखा, "दोस्तों, मुझे माफ करें. मेरा मतलब किसी की संस्कृति का अपमान करना नहीं था. मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं भविष्य के लिए और अधिक सतर्क रहूंगी. लव यू दोस्तों."
Now #CardiB need Indian goddess Durga for shoe sale seem like another gods are losing business pic.twitter.com/YL8aaiXfBC
— Himanshu Paliwal (@PaliwalGlobal) November 11, 2020
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में उन्होंने कहा है, "जब मैंने ये शूट किया तो मेकर्स ने मुझे बताया कि आप शक्ति, स्त्रीत्व और मुक्ति का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और यह ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं प्यार करती हूं. अगर लोगों को लगता है कि मैं उनकी संस्कृति या धर्म का विरोध कर रही हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि यह मेरा उद्देश्य नहीं था. मुझे किसी के धर्म को ठेस पहुंचाना पसंद नहीं है. अगर कोई मेरे धर्म के साथ ऐसा करे तो मुझे भी यह पसंद नहीं आएगा."
(Source: Instagram)