महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की 99 साल की उम्र में मौत हो चुकी है. प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में होना है. फिलिप का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल के दिन तीन बजे होना तय हुआ. वहीं प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने दादा प्रिंस फिलिप की याद में भावुक नोट लिखा है.
प्रिंस हैरी ने अपने नोट में लिखा कि, 'मेरे दादा सेवा, सम्मान और महान व्यक्ति थे. वह दमदार शख्सियक के मालिक थे. वे तेज बुद्धि और हाजिर जवाबी थे. अपने आकर्षण के कारण किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकते थे. और यह भी कि आप कभी नहीं जान सकते थे कि वे आगे क्या कह सकते है. उन्हें सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजा के रूप में याद किया जाएगा, एक सर्विसमैन, एक राजकुमार और एक ड्यूक. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. हमारे दिल में आपकी एक खास जगह है.'
वहीं प्रिंस विलियम ने दादा को अपने दिल के सबसे करीब बताते हुए लिखा कि, 'मैं बहुत लकी हूं कि आप हमेशा अच्छे और बुरे टाइम में मेरे साथ रहे. मुझेे सपोर्ट किया. मुझे मेरी खामिया बताई. मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. आप हमेशा बहुत याद आएगें'
ब्रिटेन: महारानी एलिजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में हुआ निधन, प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- 'आपकी बहुत याद आएगी'
Moving tribute from The Duke of Sussex - Prince Harry. pic.twitter.com/zuq3BcneI1
— The Duke and Duchess of Sussex (@PHarry_Meghan) April 12, 2021
प्रिंस फिलिप के निधन के बाद सभी बड़ी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया गया है. वह लंबे समय से बीमार थे इसलिए 2017 में शाही समारोहों से खुद को दूर रखने का ऐलान किया था और तब से सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते थे.दस जून को प्रिंस फिलिप का 100 वां जन्मदिन मनाया जाता. उनका जन्म 10 जून 1921 को कोर्फू (Corfu) के ग्रीक द्वीप पर हुआ था.