By  
on  

Oscars 2021:  मेमोरियम सेक्शन में ऋषि कपूर, भानु अथैया, इरफ़ान और सुशांत सिंह राजपूत को किया गया याद 

COVID-19 महामारी के कारण दो महीने की देरी के बाद लॉस एंजेलेस में रविवार को 93वां अकादमी पुरस्कार हुआ. समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और टेक्नीशियन डिपार्टमेंट्स  को सम्मानित किया गया. अभिनेता ऋषि कपूर, इरफ़ान खान, सुशांत सिंह राजपूत और भारत की पहली ऑस्कर पुरस्कार विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को 93वें ऑस्कर के 'मेमोरियम सेक्शन' में सम्मानित किया गया.

हर साल की तरह, अकादमी  अवॉर्ड ने तीन मिनट के 'इन मेमोरियम' मोंटाज (तस्वीरों का वीडियो कोलाज) में फिल्मी जगत के उन दिग्गज सितारों को याद किया गया जिनका पिछले साल निधन हुआ. 

ऑस्कर 2021: 'नोमैडलैंड' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, देखें पूरी विनर लिस्ट 

 

बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा चैडविक बोसमेन, सीन कोनरी, क्रिस्टोफर प्लमर, ओलिविया डे हैवीलैंड, किर्क डोगलस, जॉर्ज सेगल, निर्देशक किम की डक, मैक्स वोन साइदो जैसे स्टार्स को भी ऑस्कर ने श्रद्धांजलि दी. 

हालांकि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियम सेगमेंट से गायब थे, उन्हें अकादमी पुरस्कार के वेबसाइट पर याद किया गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive