विन डीजल ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' में कार्डी बी की होने की पुष्टि की

By  
on  

ग्रैमी विजेता कलाकार कार्डी बी फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली इन्सटॉलमेंट के लिए ऑनबोर्ड होंगी. इस खबर की पुष्टि विन डीजल ने की जो फ्रेंचाइजी में डोम की  भूमिका निभा रहे हैं. पॉप स्टार लेयसा की भूमिका को फिर से निभाएंगी, जिसका डोम के साथ कनेक्शन होता है, जिसका खुलासा F10 में किया जाएगा. 

एंटरटेनमेंट वीकली के अनुसार, विन डीजल ने F9 प्रीमियर के दौरान कहा, "हम उसके किरदार को विकसित करने और उसे एन्ड तक एक्सपैंड करने के लिए बहुत उत्साहित हैं." एक्टर आगे कहा है कि "उन्होंने इसे समय पर किया है. वह ठीक समय पर फ़ास्ट 9 में आईं."

(यह भी पढ़ें: हॉलीवुड डेब्यू 'आर्मी ऑफ द डेड' में लिमिटेड स्क्रीन टाइम को लेकर बोलीं हुमा कुरैशी , कहा - 'मैंने कभी भी कैरेक्टर की लेंथ देखकर फिल्में नहीं की')

प्रोफेशनल फ्रंट पर, कार्डी बी ने 2018 में अपना आखिरी एल्बम, 'इनवेज़न ऑफ़ प्राइवेसी' रिलीज़ किया था. पिछले साल, उन्होंने 2020 में उन्होंने एंथम ‘WAP’ जारी किया था, जिसमे मेगन थे स्टालियन नजर आई थीं. इस साल, उन्होंने अपना सोलो एल्बम ‘UP’ जारी किया है.

(Source: Bollywood Hungama)

Recommended

Loading...
Share