By  
on  

तीसरी बार मां बनीं 'वंडर वुमन' गैल गैडोट, 'बेबी गर्ल' का नाम रखा डैनिएला

हॉलिवुड एक्ट्रेस और पूरी दुनिया में 'वंडर वुमन' नाम फेमस गैल गैडोट तीसरे बार मां बनी हैं.  35 साल की एक्ट्रेस ने एक हेल्दी बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने डेनिएला रखा है. गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं.
गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार, मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं. मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं.' गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

अली फज़ल की फिल्म 'Death on the Nile' का नया स्टिल आया सामने, वंडर वुमन फेम गैल गैडोट के साथ बोट राइड एन्जॉय करते दिखाई दिए  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gal Gadot (@gal_gadot)

बता दें कि मार्च में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी. गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी. इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gal Gadot (@gal_gadot)

वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल की आखिरी फिल्म वंडर वुमन 1984 सुपरहिट थी. इस फिल्म में गैल के काम को वर्ल्डवाइड काफी पसंद किया गया. फिल्म भले ही कोविड के दौरान रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने काफी शानदार कमाई थी. वहीं गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड एक्टर अली फजल भी नजर आएंगे. इसके अलावा वह जल्द ही क्लियोपैट्रा की बायोपिक में दिखाई देंगी. इस बायोपिक में क्लियोपैट्रा का रोल गैल गैडोट निभाएंगी. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended