By  
on  

रिएलिटी शो 'द एक्टिविस्ट' के फॉर्मेट को लेकर मचा हंगामा, शो का हिस्सा होने पर प्रियंका चोपड़ा जोनस नें लोगों से माफी मांगी

बॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपनी सफलता का परचम लहराने वाली मोस्ट टैलेंडेट वर्सेटाइल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस को हाल ही में अपने एक शो की वजह से ट्रोलिंग का सामने करना पड़ा. दरअसल प्रियंका को शो 'द एक्टिविस्ट' का हिस्सा बनने के लिए लोग सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. इस शो में प्रियंका चोपड़ा मेजबानी कर रही हैं. ग्लोबल सिटीजन के शो पर बढ़ते हुए विवाद को देखकर प्रियंका चोपड़ा ने लोगों को निराश करने के लिए और शो के फॉर्मेट को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी हैं. 
 

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'बीते हफ्ते में लोगों आवाज की ताकत को देखकर प्रभावित हुई थी. एक्टिविज्म को उसके प्रभाव और कारणों की वजह से ताकत मिलती है. जब लोग एक साथ आकर किसी भी मुद्दे पर आवाज उठाते हैं तो उसका असर निश्चित रूप से देखने को मिलता है। आपकी आवाज को लोगों ने सुना है.'

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के 29वें बर्थडे को बनाया खास, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आई लव यू बेबी'
 

प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ‘शो ने इसे गलत तरह से लिया है. मेरे इस शो का हिस्सा बनने से कई लोगों का दिल दुखा और कई लोगों को मैंने निराश किया. हमारा मकसद सिर्फ इस आइडिया के पीछे काम करने वाले लोगों पर ध्यान देना और उनके एक्शन और प्रभावों को हाईलाइट करना था. मैं इस बात को जानकर बहुत खुश हूं कि इस नए फॉर्मेट के साथ उन लोगों की कहानियां हाईलाइट हो रही हैं. जो जमीन से जुड़ी चीजों को समझते हैं मैं उस संस्थान का हिस्सा बनकर खुश हूं. उन्हें पता है कब इसे रोकना है कब शुरू करना है'.
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘एक्टिविस्ट एक ग्लोबल कम्यूनिटी है जो इस दुनिया में बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत करती है. लेकिन उनकी बातें अक्सर लोगों तक नहीं पहुंच पाती. उनके द्वारा किया गया काम बेहद जरूरी है ये चीज लोगों को सिर्फ समझनी नहीं चाहिए बल्कि इसका जश्न भी मनाना चाहिए. मैं आप सभी का शुक्रिया करती हूं'. 
बता दें कि द एक्टिविस्ट एक रिएलिटी शो है. जिसमें सामाजिक कार्यों से जुड़े छह प्रतियोगियों को तीन टीमों में बांटा गया है. उन्हें शो में चुने गए मुद्दों को लेकर आपस में बहस करनी है. हर टीम को एक-एक होस्ट दिया जाएगा. टीम को अलग-अलग टास्क और चैलेंज दिए जाएंगे, जिसे लेकर उनके बीच प्रतिस्पर्धा होगी. वे इस दौरान अपने मुद्दे को भी प्रमोट करेंगे. इन एक्टिविस्‍ट्स को ऑनलाइन एंगेजमेंट, सोशल मीट्रिक और होस्‍ट के इनपुट के आधार पर आंका जाएगा. शो जीतने वाले एक्टिविस्‍ट को प्राइज मनी मिलेगी और साथ ही उसे G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिलेगा. 


द एक्टिविस्ट का पूरा विवाद शो के होस्ट और इस शो के फॉर्मेट को लेकर हो रहा है. शो में सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच प्रतियोगिता करवाने के लिए शो और होस्ट को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल लोगों ने शो और प्रतिस्पर्धा को मिक्स करने पर शो के खिलाफ आवाज उठाई. लोगों का मानना है कि इसमें रियलिटी को खत्म कर उसे एलीट, कैपिटलिस्ट और बिजनेस माइंडेड अप्रोच दे दी दई है. शो को प्रियंका चोपड़ा, ऊषर, जूलियन मूरे होस्ट कर रही हैं. वहीं ट्रोल होने के बाद ग्लोबल सिटीजन ने अपने माफीनामे में घोषणा की कि वे शो का फॉर्मेट बदलेंगे.
(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive