By  
on  

देखें, राज कुमार राव की फिल्‍म 'न्‍यूटन' की ये अनदेखी तस्‍वीरें...

 

लोकतंत्र की खामियों को दर्शाने वाले अभिनेता राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म ‘न्यूटन’ भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित की गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआइ) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि यह फिल्म 90वें ऑस्कर अवाड्र्स की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी ‘न्यूटन’ शुक्रवार को ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसमें राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, रघुबीर यादव, अंजलि पाटिल और संजय मिश्रा ने भी अभिनय किया है.

तेलुगु निर्माता सीवी रेड्डी की अध्यक्षता वाली एफएफआइ की चयन समिति ने सर्वसम्मिति से ‘न्यूटन’ को चुना. एफएफआइ के महासचिव एस सेन ने कहा, ‘न्यूटन का चयन इस साल की 26 प्रविष्टियों में से किया गया.’


यह घोषणा ‘न्यूटन’ की टीम और निर्देशक मसूरकर के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है.मसूरकर ने कहा, ‘हम बेहद खुश हैं. फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई और हमारी खुशी दूनी हो गई. हम उम्मीद करते हैं कि लोग इस फिल्म को देखेंगे.’ फिल्म के निर्माता मनीष मुंद्रा ने कहा कि ऑस्कर से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. पिछले साल ऑस्कर के लिए भारत की ओर से तमिल फिल्म ‘विसारनाई’ नामांकित की गई थी.

अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म में ईमानदार सरकारी क्लर्क की भूमिका निभाई है और छत्तीसगढ़ के संघर्ष प्रभावित इलाके में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहते हैं.  फिल्म में पंकज त्रिपाठी और रघुवीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ-साथ अंजली पाटिल और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive