पृथ्वीराज फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री करिश्मा कपूर, पिता रणधीर कपूर और बुआ रीमा जैन के साथ नजर आई.अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी भी स्पॉट हुई. इसके अलावा अभिनेत्री लारा दत्ता पति महेश भूपति के साथ, रत्ना पाठक, निर्देशक इम्तियाज अली, अभिनेता c पत्नी जूही बब्बर के साथ नजर आए. अभिनेता के. के मेनन पत्नी निवेदिता भटाचार्य के साथ नजर आए.