आज अभिनेता टाइगर श्रॉफ मुंबई के लिटिल एंजेल स्कूल में विशेषाधिकारित बच्चों के समर्थन के लिए पहुंचे. यहां पहुंच टाइगर ने बच्चों के लिए अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' का हिट गाना 'मेरे नाल तू विसल बजा' पर परफॉरमेंस भी दीं. गौरतलब है कि बच्चों के पसंदीदा अभिनेता है टाइगर और टाइगर भी बच्चों से लगाव रखते है. यही कारण है कि उनकी फिल्मों को देखने के लिए बच्चें ज्यादा उत्साहित रहते है.
स्कूल में मौजूद टाइगर के सभी फैंस उनके गानें पर जोर-जोर से सीटियां और तालियां बजाने लगे.
[playlist type="video" tracklist="false" ids="7857,7858"]
पुरस्कार मिलें बच्चों के साथ टाइगर ने फोटो भी खिचवाएं.
इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल टोस्ट इवेंट की तरफ से हर्षद चव्हाण किया करते है. बता दें, जहां सभी एक्टर्स ऐसे इवेंटस पर जानें के लिए एक मोटी फीस की मांग करते है वहीं टाइगर श्रॉफ बिना किसी फीस के इस इवेंट पर गए और ये इवेंट एक नेक काम के लिए रखा गया.