श्रीदेवी के अवसान के बाद पूरे 64 घंटे बाद श्रीदेवी का शव आखिरकार पहुंच चुका है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर हाल ही में उनके लोखंडवाला के घर से उनके वतन पहुंच चुका है. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर उनके लोखंडवाला स्थित घर से सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचा दिया गया है, जहां से उनकी अंतिम यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स का सेलिब्रेशन ग्राऊंड पहुंचना शुरू हो चुका है. श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में हाल ही में निम्रत कौर, मनीष पॉल, आदित्य ठाकरे और तब्बू दिखाई दिए. इसके अलावा खबर आई है कि हेमा मालिनी अभी-अभी वहां पहुंची हैं.
आज बॉलीवुड में एक ऊंचा ओहदा प्राप्त करनेवाली श्रीदेवी बचपन से ही एक बेहतरीन अदाकारा थीं. अभी कुछ ही साल हुए थे जब उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश से कमबैक किया था. इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म मॉम में अपना नया रूप लोगों को दिखाया. इस फिल्म को भी लोगों ने बेहद पसंद किया। लेकिन तीसरी फिल्म से पहले वे दुनिया को अलविदा कह गईं.
बता दें कि श्रीदेवी ने इसके बाद फिल्मों में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया था. उन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में, बल्कि साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाया है.
इससे पहले दुबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने का काम पूरे करीब एक घंटे तक चला. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी बॉडी को ताबूत में रखा गया. सूत्र बताते हैं कि, उसके बाद बोनी और श्रीदेवी के दुबई के दोस्त और रिश्तेदारों ने फूल चढ़कर उन्हें आखरी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिवार ताबूत के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे.