By  
on  

प्रार्थना सभा: नरेंद्र झा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के सितारे, देखिये तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर नरेंद्र झा का बुधवार तड़के करीब 4 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया था जिसके बाद से ही वो वाडा स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे थे. लेकिन इसी बीच बुधवार को करीब सुबह 4 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

एक्टर के आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है.हाल ही में रईस एक्टर नरेंद्र झा की प्रार्थना सभा इस्कॉन मंदिर में रखी गई थी, जहां बॉलीवुड सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

[gallery td_select_gallery_slide="slide" ids="22022,22021,22020,22019,22018,22017,22016,22015"]

 

नरेंद्र झा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. ‘हैदर’, ‘घायल वंस अगेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी, ‘रईस’, ‘काबिल’ और ‘फोर्स 2’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. नरेंद्र बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ ‘साहो’ में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन दुर्भाग्यवश नरेंद्र अपना किरदार देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं.

55 वर्षीय नरेंद्र झा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई टीवी धारावाहिकों में भी नजर आए थे. बता दें कि उन्होंने 11 मई 2015 को सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी. ये पंकजा की दूसरी शादी है. पहले पति से उनकी एक बेटी भी है. दोनों ने नासिक में सीक्रेट वेडिंग की थी. नरेंद्र ने पंकजा को शादी के लिए प्रपोज किया था.

नरेंद्र झा का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ था और पटना में उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की. एक्टिंग के शौकीन नरेंद्र ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के बारीकियों का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दि‍या. 2002 में उन्होंने पहला टीवी सीरियल ‘आम्रपाली’ किया जो दूरदर्शन पर प्रकाशित हो रहा था. छोटे पर्दे की बेहतरीन सीर‍ियलों  में उन्होंने काम किया हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive