By  
on  

अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग ‘द फाइनल कॉल’ तो वहीं कुणाल खेमू पत्नी सोहा अली खान संग ‘अभय’ की सक्सेस पार्टी में आये नज़र

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग वेब शो ‘फाइनल कॉल’ की सक्सेस पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे, बता दें कि इस वेब शो में अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में भी नज़र आये थे, मार्च में रिलीज़ हुए इस वेब शो की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया था.

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये खूबसूरत जोड़ा इस साल के मध्य तक में माता-पिता बनने वाले हैं, फाइनल कॉल की सक्सेस पार्टी में भी दोनों बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे थे.

ZEE5 की टीम अपने दो वेब शो की सक्सेस को एंजॉय कर रही है, एक है ‘फाइनल कॉल’ तो वहीं दूसरा है ‘अभय’.  

कुणाल खेमू भी पत्नी सोहा अली खान के साथ वेब शो ‘अभय’ की सक्सेस पार्टी में शिरकत करते हुए नज़र आयें हैं.

 

(Source-Viral Bhayani)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive