बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर इरफ़ान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बता दें कि एक्टर की उम्र सिर्फ 54 वर्ष ही थी. कल उनके प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, एक्टर को कोलोन इन्फेक्शन के चलते अचानक एडमिट किया गया था. जिसके बाद आज उनकी निधन की खबर सामने आई. ऐसे में अब एक्टर को अंतिम विदाई देते हुए कुल 20 लोग 'नमाज़ ए जनाज़ा' में हिस्सा लिया, जिसमे 9 लोग परिवार के थे और बाकी दोस्त और जानने वाले थे.
ऐसे में सामने आई नई स्टेटमेंट में कहा गया है, "इरफान को मुंबई में वर्सोवा कब्रस्तान में आज दोपहर 3 बजे दफनाया गया, जल्द उनके निधन की खबर सुनाये जाने के बाद. उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की उपस्थिति में इसे किया गया. सभी ने एक्टर को अंतिम सम्मान दिया और निधन पर शोक व्यक्त किया. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह आज बेहतर जगह पर हैं. वह एक मजबूत फाइटर थे , और उन्हें खोने के नुकसान के इस समय में हमें भी मजबूत होना पड़ेगा."
इरफ़ान के शव को कंधे पर लेकर जाती हुई तस्वीर.
एम्बुलेंस की तस्वीरें उनके शव को कब्रिस्तान लेकर जाते हुए.
तिग्मांशु धूलिया और विशाल भारद्वाज जैसे दो बॉलीवुड स्टार्स हुए एक्टर की अंतिम यात्रा में शामिल.
(Source: Manav MAngalani)