.jpg)
वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त, क्रश और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर चुके हैं. अब दोनों ऑफिशियली पति- पत्नी है. शादी के बाद इंटरनेट पर लगातार इनकी शादी की तस्वीरों के साथ कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही है. वहीं शादी के बाद दुल्हे राजा की फैमिली अलीबाग से मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी है. वरुण धवन की शादी के सेलिब्रेश के बाद आज दिन में उनका परिवार वेन्यू के बाहर स्पॉट हुआ. वरुण धवन के पापा डेविड धवन और मम्मी लाली धवन के साथ भाई रोहित धवन, उनकी पत्नी और बेटी मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी है.
बता दें, वरुण और नताशा पिछले 10 साल से एक- दुसरे को डेट कर रहे हैं. अप्रैल 2020 में वरुण और नताशा थाईलैंड में शादी करनेवाले थे लेकिन कोरोना की वजह से सारा प्लान फ़ैल हो गया. ग्धवन फैमिली ग्रैंड लेवल पर बेटे की शादी करना चाहते थे लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए शादी में कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी की रिसेप्शन 2 फरवरी को होगी, उससे पहले कपल हनीमून के लाइट तुर्की रवाना होगा.
(Source: Viral Bhayani)