.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली है. अलीबाग के बीच रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में कपल ने सात फेरे लिए थे. वहीं वरुण धवन और नताशा की शादी की फोटोज जैसे ही सामने आई, इंटरनेट पर धमाका मच गया. वहीं अब शादी सेलिब्रेशन के बाद ये न्यूली वेड्स कपल वापस मुम्बई पहुंच गया है. ये वरुण और नताशा की शादी के बाद की पहली तस्वीरें है. तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल कपड़ोमें दिख रहे है.
बता देंकि, धवन फैमिली ग्रैंड लेवल पर बेटे की शादी करना चाहते थे लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए शादी में कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी की रिसेप्शन 2 फरवरी को होगी, उससे पहले कपल हनीमून के लाइट तुर्की रवाना होगा.