आज सुबह 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र सिर्फ 40 साल थी. बुधवार की रात सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ दवाइयां खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कूपर अस्पताल ने उनकी मौत की पुष्टि की थी.
जहां, कई टीवी सेलेब्स और सिद्धार्थ के दोस्त उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं. वहीं, बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' को-स्टार के घर पहुंचे हैं.
(Source: Manav Manglani)