श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा सहित फिल्म 'छीछोरे' की टीम ने 'नच बलिए 9' के मंच पर की जमकर छीछोरपंती

By  
on  

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी दो अपकमिंग मोवी 'साहो' और 'छिछोरे' को लेकर बेहद व्यस्त चल रही हैं. 'साहो' के प्रमोशन के साथ-साथ वह 'छिछो'रे के प्रमोशन में भी ध्यान दे रही हैं और इसी सिलसिले में एक्ट्रेस स्टार प्लस के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंची. इस शो को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं. 

श्रद्धा ने शो के सेट पर मीडिया कैमरों के लिए मुस्कुराते हुए पोज दिए और हमेशा की तरह तस्वीरों में वह आकर्षक दिख रही हैं. उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, नवीन पॉलीशेट्टी और सहर्ष कुमार शुक्ला भी पहुंचे थे. फिल्म की टीम ने इस शो में जमकर मस्ती भी की है.

 

(Source: Viral Bhayani/Instagram)

Recommended

Loading...
Share