कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'उड़ान' 1000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. सीरियल टीआरपी की रेस में टॉप 10 फिक्शन शोज की पोजीशन पर बना हुआ हैं. 1000 एपिसोड्स पूरे होने की खुशी में सीरियल की कास्ट और क्रू ने हाल ही में जश्न मनाया.
सेलिब्रेशन में चकोर उनकी बहन इमली और बाकी कास्ट दिखाई दीं. एक इंटरव्यू में मीरा (चकोर) ने बताया कि 'उड़ान'मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं हैं बल्कि यह मेरे जीवन का हिस्सा बन गया हैं. चकोर मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि शो ने 1000 एपिसोड्स कर लिए हैं. ऑडियंस का प्यार यूं ही हम पर बना रहे ताकि हम और अच्छे से एंटरटेन करें.
[gallery td_select_gallery_slide="slide" ids="21836,21837,21838,21839,21840,21841"]