
इस शादी में कई टीवी स्टार्स ने शिरकत की जिसमें नकुल मेहता,मानव गोहिल,श्वेता कवात्रा,रोहन शाह,गुल खान,सुभा राजपूत,नविन्द्र बहल और श्रुति उल्फत के नाम शामिल हैं.रिसेप्शन में कुणाल और भारती काफी खुश दिखाई दिए.इस दौरान कुणाल ने सूट तो भारती ने साड़ी पहनी थी.
आपको बता दें कि कुणाल और भारती की पहली मुलाकात शो, द बडी प्रोजेक्ट के सेट पर हुई थी. जिसके बाद पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में तप्दील हो गयी. दोनों ने एक दूसरे को लगभग 5 साल डेट करने के बाद इस रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत करने का फैसला किया. इसी साल गुड़ी पड़वा के दिन सगाई करने के बाद यह जोड़ी कल शादी के बंधन में बंध चुकी है.