By  
on  

इस बार फ्यूचरिस्टिक थीम पर बेस्ड होगा 'बिग बॉस 14' का आलीशान और अल्ट्रामॉडर्न घर, देखिये इनसाइड पिक्स

कलर्स टीवी के चर्चित और कंट्रोवर्शिअल रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' का प्रीमियर कलर्स टीवी पर 3 अक्टूबर को होने वाला है. बिग बॉस फैन्स को शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार है. फैंस को हमेशा ही बिग बॉस के शानदार घर को देखने की उत्सुकता रहती है. पिछले सीजन की तरह इस बार इसकी शूटिंग भी मुंबई स्थित फिल्मसिटी में ही होगी. शो के मास्टर डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने एक ऐसा घर बनाने के लिए अपना जादू बिखेरा है जो अपनी तरह का पहला, आधुनिक, अल्ट्रामॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है.

वहीं शो शुरू होने से पहले आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार  ने कहा कि, 'ये घर अल्ट्रामॉडर्न है जो आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स को और भी मनोरंजन प्रदान करेगा. इस साल घर का डिजाइन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था। कोविड के दौरान हमने ये घर बनाया जब हमारे पास ज्यादा वर्कर्स भी नहीं थे, कई अपने घर चले गए थे. साथ ही इस बात का डर था कि यदि एक साथ लोग काम करेंगे तो कहीं हमारे लोग कोरोना के चपेट में ना आ जाएं. जिस वक्त हम घर को डिजाइन कर रहे थे तब कोरोना वायरस का शुरूआती दौर था। बाहर का माहौल पूरी तरह से सुनसान था। कभी जिंदगी में सोचा नहीं था वैसा माहौल हमारे सामने था. बस इस माहौल को ध्यान में रखकर मैंने और वनिता (ओमंग की पत्नी) ने घर का डिजाइन फाइनल किया. हमने घर के अंदर आने वाला भविष्य बनाया है.'

Recommended Read: सलमान खान के साथ इस वीकेंड होगा 'बिग बॉस 14' का धमाल, तो हो जाइए स्वैग से स्वागत करने के लिए तैयार

वे आगे बताते हैं, 'यकीन मानिए, ये घर बनाने में तकलीफ भी काफी हुई है। 50 वर्कर्स से ज्यादा हम सेट पर ला नहीं सकते थे। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए काम करना आसान नहीं था. तकरीबन 45 दिनों के अंदर हमने इस घर को खड़ा कर दिया.'

ओमंग ने आगे कहा, 'वहीं घर के डिजाइन के बारे में ओमंग बताते हैं, 'कोविड को ध्यान में रखकर स्पा, सिनेमा और मॉल सब बंद हैं और हमने इन सभी को घर के अंदर बना दिया. कंटेस्टेंट्स के लिए हमने हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया हैं. इस साल हमें डिजाइन का पूरा स्टाइल ही बदलना पड़ा. पूरे घर में वेब डिजाइन किया हुआ है, जैसे स्पेसशिप में होता हैं. सिंगल और डबल बेड हैं जो थोड़े डिस्टेंस में बनाए गए हैं. मेटालिक फिनिश और गहरा रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया है.'


ओमंग ने ये भी बताया कि, 'अब तक ऑडियंस कंटेस्टेंट्स को एक साथ बैठकर खाना खाते हुए देखती थी लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होगा. हमने टेबल को 4 भाग में काट दिया है - कैफेटेरिया की तरह. किचन के टेबल को पूरी तरह से बदल दिया है. ट्रांसपेरेंट कुर्सी भी होंगी. हां, इस बार जेल नहीं होगा हालांकि स्विमिंग पूल जरूर रहेगा. यकीन मानिए, ये सब हमने पहली बार किया है उम्मीद हैं कंटेस्टेंट्स को पसंद आएंगी.'

नीचे देखें वीडियो:

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive