By  
on  

Bhoot Police Review: डराते हुए हंसाती है तांत्रिक बाबा सैफ अली खान और अर्जुन कपूर संग जैकलीन फर्नांडीज-यामी गौतम की यह फिल्म

फिल्म: भूत पुलिस

कास्ट: सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम

डायरेक्टर: पवन कृपलानी

रेटिंग: 3 मून्स

जब तक अन्धविश्वास रहेगा, हमारा धंदा चलेगा! जी हां, इसी चीज की कहानी है, पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी भूत पुलिस. सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म की कहानी अपने टाइटल की तरह ही बेहद हटकर है. फिल्म की कहानी भूतों का शिकार करने वाले तंत्रक भाइयों विभूति (सैफ अली खान) और चिरौंजी (अर्जुन कपूर) की है. उन्हें एक राक्षस को पकड़ने के लिए काम पर रखा जाता, जिसने कथित तौर पर हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ियों में एक चाय बागान को अपने शक्तियों से भूतिया बना दिया है, जिसके पास में माया (यामी गौतम) और कनिका (जैकलीन फर्नांडीज) रहती हैं.

(Thalaivii Review: जयललिता के लिए श्रद्धांजलि के रूप में बनी इस फिल्म में नहीं दिखा कंगना रनौत की दमदार एक्टिंग का दम)

लेकिन फिल्म की कहानी इतनी आसान नहीं है. 2 घंटे और 8 मिनट की लंबी फिल्म बड़े भाई विभूति (सैफ अली खान) की यात्रा पर रोशनी डालती है, जो तांत्रिक असल में खाने और लड़कियों के लिए बना रहता है. वहीं, उसका छोटा भाई चीकू (अर्जुन कपूर) बेहद गंभीरता से इन सभी बातो को लेते और इनपर भरोसा करता है. उसे यकीन रहता है कि दुनिया में भूत और अन्य सांसारिक जीव मौजूद हैं, और इस तरह से उसका मानना है कि तांत्रिक मतलब  लोगो को बुरी आत्मओं से मुक्ति दिलाने में मदद करने का काम है. अपनी इस खोज में, चीकू एक पुरानी किताब को पकड़कर मंत्रों का उच्चारण करता है, जबकि विभूति अपनी आंखें दूसरी तरफ फेर लेता है. लेकिन कहानी में यू-टर्न डरी हुई माया (यामी गौतम) की एंट्री से आती है, जो उन्हें अपनी धर्मशाला चाय बागान तक लेकर जाती है, जहां वह अपनी बहन कनिका (जैकलीन फर्नांडीस) के साथ रहती है. बहनों के मुताबिन, एक बहुत ही डरावनी आत्मा, जिसे 'किचकंडी' कहा जाता है, खुलेआम घूम रही है. ऐसे में दोनों भाई आत्मा को वहां काम कर रहे कर्मचारियों की मदद के लिए गायब कर देते हैं. लेकिन कहानी इतने तक नहीं रूकती, आगे फिल्म में पुलिस (जावेद जाफरी) की एंट्री होती है और इस तरह से एंटरटेनमेंट के साथ हंसी भरा एक सफर शुरू हो जाता है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म हॉरर संग कॉमेडी का बेजोड़ मेल है. फिल्म असल में थिएटर में रिलीज किये जाने की हक़दार है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर पाएंगे. हालांकि, फिल्म का सीक्वल निश्चित रूप से बन रहा है - और इस बार शायद सिनेमा हॉल लवर्स को इसे बड़ी स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा.

फिल्म में सैफ अली खान बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग से लेकर कॉमिक टाइमिंग तक बेहद इम्प्रेस करती है. जबकि अर्जुन अपना पूरा सपोर्ट देते दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन ने अपने गंभीर तांत्रिक की भूमिका से प्रभाव छोड़ना सुनिश्चित किया है. हालांकि, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के पास फिल्म में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है, जिसे देखकर थोड़ी निराशा होती है. लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने अपनी जितनी भी भूमिका है, उसमे अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. बात करें जावेद जाफ़री की तो उन्होंने फिल्म में अपनी टिपिकल कॉमिक अंदाज में दिल जीता है. लेकिन एकमात्र कॉमेडियन जिसने हमें इम्प्रेस किया है वह हैं जॉनी लीवर की टैलेंटेड बेटी जेमी लीवर. 

डायरेक्टर पवन कृपलानी ने फिल्म को बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. राइटर्स पूजा लधा सुरती, सुमित बथेजा और पवन कृपलानी ने अच्छा काम किया है. वहीं,  जया कृष्णा गुम्मादी की सिनेमेटोग्राफी बेहद अच्छी और पूजा लधा सुरती की एडिटिंग भी इम्प्रेस करती है. सचिन-जिगर का म्यूजिक कमाल का है, जो फिल्म की थीम से मेल खता है. 

PeepingMoon भूत पुलिस को देता है 3 मूंस!

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive