By  
on  

'बिग बॉस तेलुगु 4' को होस्ट कर सकते हैं नागार्जुन, अगस्त से शूटिंग शुरू होने की सम्भावना ?

कोरोनावायरस प्रकोप ने पूरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के काम को प्रभावित किया है. वहीं हाल ही में अफवाह थी की साउथ के लोकप्रिय तेलुगु के रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन को रद्द कर दिया गया है. 'बिग बॉस तेलुगु' के सीजन 4 को एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी द्वारा होस्ट किए जाने की खबर थी. वहीं शो को अगस्त में लॉन्च किया जाना है. वहीं एक लीडिंग वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के चौथे सीज़न को रद्द कर दिया गया है. लेकिन अब बिग बॉस तेलुगु के आयोजकों के करीबी सूत्र ने इन खबरों को नकारा हैं. 

बिग बॉस तेलुगु के आयोजकों के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, 'बिग बॉस तेलुगु जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक किक-स्टार्ट हो जाएगा. जैसे ही सरकार शूटिंग की अनुमति देगी, ऑडिशन शुरू हो जाएंगे. लेकिन शो को कैंसिल नहीं किया जाएंगा.' सूत्रों ने कहा कि, 'आयोजक बिग बॉस तेलुगु के 4 वें सीजन की मेजबानी के लिए एक बार फिर यंग टाइगर एनटीआर को लाना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.' फिल्म RRR के कारण जूनियर एनटीआर ने 'बिग बॉस तेलुगु' शो को मना किया. जिसके बाद अब आयोजक किंग नागार्जुन को शो बिग बॉस 4 तेलुगु की मेजबानी के लिए ला रहे हैं. अक्किनेनी नागार्जुन अभी भी निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और यदि पारिश्रमिक वार्ता को सुलझा लिया जाता है, तो वह बिग बॉस तेलुगु 4 के मेजबान होंगे. 

Recommended Read: लॉकडाउन के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस ट्विस्ट के साथ मिली फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की छूट


बता दें कि, शो का तीसरा सीजन जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था और इसमें 15 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. जिसमें सिंगर राहुल सिप्लिगुंज ने खिताब जीता और 50 लाख रुपये इनाम में जीते. वहीं नागार्जुन की आने वाली फिल्म 'वाइड डॉग' हैं. जिसमें एक्टर ने एक NIA ऑफिसर का किरदार निभाया हैं. 

 

(Source:DNA/Cinema Express)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive