28 अप्रैल 2017 को भारतीय सिनेमा इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म ने देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया था. बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को आज भी कोई फ़िल्म नहीं तोड़ सकी है. इस फिल्म के नाम आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने का इतिहास दर्ज है. फिल्म की कुल कमाई को 1800 करोड़ से भी ज्यादा बताया जाता है. फिल्म अभी तक लोगों के बीच जबरदस्त पॉप्युलर है और बीते दिनों यह रूस के चैनल पर दिखाई गई. इस खबर को एैम्बैसी ऑफ द रशियन फेडरेशन के ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया गया. रूसी टेलीविज़न पर 'बाहुबली 2' की धमक का असर सोशल मीडिया में भी नज़र आया. रूसी भाषा में डब फ़िल्म का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
एसएस राजामौली निर्मित 'बाहुबली: द कनक्लूजन' को लेकर रूसी एम्बेसी ने 28 मई को ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है- भारतीय सिनेमा रूस में लोकप्रिय है..देखिए, रूसी टीवी पर इस वक़्त क्या चल रहा है- बाहुबली, रूसी वॉयस ओवर के साथ.' इस वीडियो क्लिप में बाहुबली का वो सीन दिखाया गया है, जब देवसेना मंदिर जाते समय छेड़खानी करने वाली की अंगुलियां काट देती है. मामले की पेश राजमाता शिवगामी देवी के दरबार में होती है, जहां अमरेंद्र बाहुबली देवसेना के एक्शन को न्यायोचित ठहराते हुए उसकी गर्दन की उड़ा देता है.
Indian cinema gains popularity in Russia. Look what Russian TV is broadcasting right now: the Baahubali with Russian voiceover! pic.twitter.com/VrIgwVIl3b
— Russia in India (@RusEmbIndia) May 28, 2020
रूसी भाषा में इन किरदारों के डायलॉग्स को डब किया गया है. इस वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर लोगों के दिल जीत लिये हैं. कुछ लोगों ने दिलचस्प सवाल भी किये, जिनका रूसी एम्बेसी की ओर से जवाब भी दिया गया. एक यूज़र ने पूछा कि रूसी में गाने कैसे दिखाए जाते होंगे? जवाब में बताया गया कि गानों पर सिर्फ़ सबटाइटल लिख दिये जाते हैं. बता दें कि 'बाहुबली' सीरीज 250 करोड़ के बड़े बजट पर बनी फिल्म है और इसने दुनियाभर में करीब 1810 रुपये करोड़ की कमाई की है. फिल्म तेलुगू में बनी थी इसके बाद कई भाषाओं में डब की गई.
(Source:Twitter)