By  
on  

जयराज-बेनिक्स मामला: रजनीकांत ने 'मजिस्ट्रेट का अनादर' करने पर पुलिस को लगाई लताड़

एक्टर-पॉलिटिशियन रजनीकांत ने बाप-बेटे  की जोड़ी जयराज और बेनिक्स की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए उसकी कड़े लफ्जों में निंदा की है. बता दें कि यह घटना 27 जून को सथानकुलम में हुई थी. ऐसे में रजनीकांत ने मजिस्ट्रेट का अपमान करने के लिए पुलिस को लताड़ लगाते हुए ट्वीट किया है.

रजनीकांत ने एक नोट के साथ अपनी एक फोटो साझा की है, जिसमे उन्होंने लिखा है, वह पुलिस के व्यवहार पर हैरान थे. बुधवार को अपने ट्वीट में, सुपरस्टार ने हत्या में शामिल सभी के लिए सजा की मांग की है.

(यह भी पढ़ें: 'रजनीकांत कोराना पॉजिटिव' लिखकर बुरे फंसे एक्टर रोहित रॉय, ट्रोल होने पर दी ये सफाई)

तमिल में किये गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "पिता और पुत्र को बेरहमी से मारने के बाद भी, जिसका पूरी मानवता ने विरोध किया, पुलिस के पास मजिस्ट्रेट का अनादर करने की धृष्टता थी. मैं पुलिस के व्यवहार से हैरान था. इसमें शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive