साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज बहुत कुछ हुआ है. शादी से लेकर गोद लेने तक, कई साउथ स्टार्स और निर्देशकों ने आज सुर्खियां बटोरीं. 'साहो' फिल्म के डायरेक्टर सुजीत रेड्डी शादी के बंधन में बंध गए तो वहीं तेलुगु प्रोड्यूसर दिल राजू ने तीन अनाथ बच्चों को गोद लिया. तो वहीं श्रुति हासन ने 'सरनेम' और नेपोटिज्म को लेकर बात की.
'साहो' के डायरेक्टर सुजीत ने प्रवालिका संग की शादी
प्रभास की बिग बजट फिल्म 'साहो' के डायरेक्टर सुजीत लेडी लव प्रवालिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. खबरों के मुताबिक, 29 वर्षीय सुजीत ने 2 अगस्त को हैदराबाद में प्रवालिका से शादी कर ली और शादी में केवल परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी रिश्तेदार मौजूद थे. प्रवालिका एक डेंटिस्ट है. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध दिया. उनकी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं बता दें कि, सुजीत और प्रवालिका से 10 जून को हैदराबाद में सादगी से सगाई की थी. वहीं बता दें कि, सुजीत ने 23 साल की उम्र में तेलुगू सिनेमा में कदम रखा और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रन राजा रन' का निर्देशन किया. इससे उनकी पहचान बतौर निर्देशक के तेलुगू सिनेमा में हुई. इसके बाद उन्हें 'साहो' जैसी बिग बजट फिल्म को डायरेक्ट किया.
प्रोड्यूसर दिल राजू ने अडॉप्ट किए तीन ऑर्फन
तेलुगु प्रोड्यूसर दिल राजू ने तीन ऑर्फ़न को अडॉप्ट किया है. ये तीन ऑर्फ़न- मनोहर, लस्या और यशवंत है. यदादरी जिले, तेलंगाना के अट्टाकुरी गाँव की इन तीन ऑर्फनेज को लेकर दिल राजू ने सभी खर्चों का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है. बता दे कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने तीन अनाथ बच्चों की मदद करने का फैसला किया था. तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले के तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने इन बच्चों जिम्मेदारी उठाने का वादा किया है. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर तीन अनाथ बच्चों की जानकारी उनसे साझा की. उसने लिखा कि इन तीन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. इनका न कोई बड़ा भाई है और न ही कोई ऐसा इंसान जो इनकी देखभाल कर सके. ये बच्चे आपकी मदद चाहते हैं. इनकी मदद कीजिए. इसका जवाब देते हुए सोनू ने लिखा कि अब ये तीनों बच्चे अनाथ नहीं रह गए हैं. इनकी सारी जिम्मेदारी वह लेते हैं. इस बीच, राज्य के पंचायत राज मंत्री एराबेल्ली दयाकर राव ने उनके बारे में जाना और विधायक सदरु ग्राम सरपंचू से बात की और उनका विवरण प्राप्त किया. मंत्री ने तब निर्माता दिल राजू को फोन किया और मदद के लिए अनुरोध किया. उन्होंने तीनों बच्चों को गोद लिया और उनके परिवार के चैरिटेबल ट्रस्ट, Maa Palle के जरिए से उनकी देखभाल करेंगे.
अगर मैं कहूं बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में आई तो गुनाह से कम नहीं- श्रुति हसन
साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ऩे नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी. एक्ट्रेस को इस बारे में बात करने में कोई भी ऐतराज नहीं है कि वे अपने पिता कमल हासन की वजह से इंडस्ट्री में हैं. श्रुति हासन ने कहा कि, 'मेरे लिए फिल्म लाइन के दरवाजे यकीनन मेरे सरनेम की वजह से ही खुले हैं. इस बात से अगर मैं इंकार करती हूं तो ये किसी गुनाह से कम नहीं होगा. मगर पिछसे कई सालों में अपने काम के तजुर्बे के दौरान हमने जाना है कि तमिल और तेलुगु सिनेमा का काम बॉलीवुड से थोड़ा अलग होता है.'
(Source: Instagram/ Cinema Express)