By  
on  

राणा दग्गुबाती-मिहीका बजाज 8 अगस्त को लेंगे सात फेरे, उससे पहले जानिए शादी में शामिल होने वाले गेस्ट से लेकर थीम तक से जुड़ी बातें

एक्टर राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज शनिवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ऐसे में कपल के माता-पिता ने अब फंक्शन के डिटेल्स दे दिए हैं. ऐसे में शादी का गेस्ट लिस्ट 30 लोगों तक ही सीमित होगा, शादी के सभी अनुष्ठान पारंपरिक तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे, ताकि माता-पिता को किसी भी चीज मिस न करें. 

राणा के पिता ने जाने-माने बपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा है "शादी में 30 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं होंगे. हम गेस्ट के लिस्ट को सिर्फ परिवार तक सीमित रखना चाहते हैं, ऐसे में हमने फिल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर के अपने कई करीबी दोस्तों को भी इनवाइट नहीं किया है. सच बात तो यह है कि कोरोनावायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं और हम किसी के सेहत को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते. शादी की सेरेमनी छोटी और खूबसूरत होने वाली है. जो भी शादी के फंक्शन में शामिल होगा उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. हम लोकेशन पर सैनिटाइजर रखेंगे और सोशल  डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे. यह खुशी का अवसर है और हम इसे सुरक्षित बनाना चाहते हैं."

(यह भी पढ़ें: सुरेश बाबु और बेटे राणा दग्गुबाती ने किया खुलासा, कहा- 'कई फिल्ममेकर्स दे चुके हैं हैदराबाद और विशाखापट्टनम के स्टूडियो को किराए पर लेने के ऑफर')

वहीं, होने वाली दुल्हन मिहीका की मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा है सभी फंक्शन हमारे पारंपरिक तेलुगु और मारवाड़ी रीति रिवाज के साथ होंगे. हम चाहते हैं कि सभी फंक्शन किसी भी अन्य शादी की तरह हो. हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे किसी भी चीज को मिस करें. इसमें फर्क सिर्फ यह होगा कि इसमें गेस्ट लिस्ट छोटी होगी. मिहीका और मैंने शादी के लिए पूरी थीम को तैयार किया है और हमें इसमें मदद करने में दिल्ली की टीम आई है. मैं थीम एक सरप्राइज की तरह रखना चाहती हूं. एक मां के रूप में मैं उसके लिए सभी चीजे स्पेशल रखना चाहती हूं. मेरे पास उसके लिए एक-दो और सरप्राइज है, जो मैं उसके शादी के दिन पर दूंगी और उसका रिएक्शन देखूंगी." 

(Source: Times of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive