सिंगर-एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में कोरोनावायरस से पॉजिटिव टेस्ट किये जाने पर चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था, उन्हें अब ICU में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि एसपीबी लाइफ सपोर्ट पर है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एमजीएम हेल्थकेयर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “थिरु एसपी बालासुब्रमण्यम के स्वास्थ्य थोड़ी बिगड़ी है, जिन्हे 5 अगस्त 2020 से COVID के लक्षणों के कारण एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. ऐसे में 13 अगस्त 2020 की देर रात, उनकी हालत खराब हो गई थी, और एक्सपर्ट मेडिकल टीम जो उनका इलाज कर रही थी, ने उन्हें ICU में लाइफ सपोर्ट में शिफ्ट कर दिया है. वह फिलहाल एक्सपर्ट्स की टीम और क्रटिकल केयर की महत्वपूर्ण देखभाल में हैं."
(यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव होने पर बोले सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, 'मैं अपनी मर्जी से अस्पताल में भर्ती हुआ हूं, मैं ठीक हूं' )
पिछले दिनों एसपीबी ने वीडियो जारी कर बताया था, कुछ दिनों से बुखार था, सर्दी थी जिसके बाद कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था. जिसके बाद रिजल्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वारनटीन रहने और दवा लेने का निर्देश दिया था. पर सिंगर ने कहा कि उनके परिवार वाले चिंतित थे इसलिए उन्होंने खुद को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिंगर ने वीडियो में कहा, 'दो-तीन दिन से मैं असहज महसूस कर रहा था. सीने में जकड़न थी. इसके बाद सर्दी जुखाम और बुखार हो गया. मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था जिसके बाद मैंने हॉस्पिटल जाकर टेस्ट करवाया. डॉक्टर्स ने कहा कि ये माइल्ड कोरोना का केस है और मुझे घर में ही देखभाल करने के लिए कहा. लेकिन परिवार वाले चिंतित थे जिसके कारण मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. '