By  
on  

दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के अंतिम दर्शन के लिए घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, परिवार ने सार्वजनिक श्रद्धांजलि की मांगी अनुमति

प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का परिवार अपने चेन्नई स्थित घर पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए अधिकारियों से अनुमति लेने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि SPB ने आज (25 सितंबर) लंग फेलियर की वजह से अंतिम सांस ली. उन्हें अंतिम विदाई चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित तामराईपक्कम में उनके फार्म हाउस मेंकी जाने की संभावना है. हालांकि, उनके शरीर को शाम 4 बजे अस्पताल से ले जाने की संभावना है.

एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण, पत्नी सावित्री, बहन शैलजा और बेटी पल्लवी सुबह से अस्पताल में हैं. कल साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने अस्पताल में एसपीबी को देखने पहुंचे थे. वहीं, आज सुबह भारतीराजा ने देखने पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों ने इलाके की मोर्चाबंदी कर दी है क्योंकि फैंस बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से गम में डूबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, लता मगेशकर से लेकर अक्षय कुमार तक इन स्टार्स ने व्यक्त की संवेदना)

आपको बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम का असामयिक निधन साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बॉलीवुड के लिए भी किसी सदमे की तरह है. उनकी मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए इंडस्ट्री में मौजूद कई हस्तियों और सहयोगियों ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है.

इससे पहले आज, उनके बेटे, एसपी चरण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे डैड ने 1:04 मिनट पर अंतिम सांस ली. आपकी प्रार्थना के लिए सभी को धन्यवाद. मेरे डैड तब तक जीवित रहेंगे जब तक उनके फैंस उन्हें याद करेंगे."

SPB के नाम से जाने जानें वाले सिंगर ने  74 साल की उम्र में आज अपनी अंतिम सांस ली है. बता दें कि उन्हें 5 अगस्त को COVID-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद, एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिंगर को 8 सितंबर को कोरोना मुक्त होने की जानकारी साझा की गयी थी, लेकिन उनके फेफड़ों की स्थिति के कारण वेंटिलेटर को नहीं हटाया जा सका.

(Source: India Today)

Recommended

PeepingMoon Exclusive