By  
on  

‘अर्जुन रेड्डी’ फेम विजय देवरकोंडा ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर जताई नाराजगी, कहा- 'सबको नहीं होना चाहिए वोट देने का अधिकार'

‘अर्जुन रेड्डी’ फेम साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल और चुनावी सिस्टम को लेकर नाराजगी जताते हुए अपनी राय रखी है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने पॉलिटिकल सिस्टम को लेकर कहा कि, 'मेरे पास इसके लिए धैर्य नहीं है. पॉलिटिकल सिस्टम समझ के बाहर है. जैसा कि हम चुनावों के बारे में जानते हैं, इससे इसका कोई मतलब नहीं है. मुझे नहीं लगता कि सभी को वोट करने की परमिशन दी जानी चाहिए.' विजय ने आगे कहा, 'जब आप एक विमान पर चढ़ते हैं और बॉम्बे के लिए उड़ान भरते हैं, तो क्या हम सभी यह तय करेंगे कि विमान कौन उड़ाएगा? नहीं, हमने एयरलाइंस जैसी कुशल एजेंसी को यह तय करने दिया कि सबसे सक्षम कौन है, जो विमान को उड़ाने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति का चुनाव करेगा.'

Recommended Read: Most Desirable Men 2019: शाहिद कपूर ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे और तीसरे पर रणवीर सिंह और विजय देवरकोंडा ने बनाई जगह, देखें पूरी लिस्ट


इलेक्टोरल सिस्टम पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, 'क्यों हम पैसे से वोट खरीद रहे हैं? क्यों हम सस्ती शराब देकर वोट खरीद रहे हैं? यह एक मूर्खता है. मैं यह भी नहीं कह रहा हूँ कि अमीर लोगों को वोट देना चाहिए. मुझे लगता है कि मध्यम वर्ग के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है, जो लोग पढ़े-लिखे हैं, वे लोग जो थोड़े से पैसे से नहीं बिकेंगे, मुझे लगता है कि वे उन चुनावों में नहीं खड़े होंगे जहाँ लोग पैसे या शराब के लिए वोट करते हैं.' 


उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैं तानाशाह बनना चाहूँगा. मुझे यहीं एक रास्ता ठीक लगता है, जिसके जरिए आप बदलाव कर सकते हैं. जैसे, बस चुप रहो, मेरा इरादा अच्छा है, तुम्हें पता नहीं है कि तुम्हारे लिए क्या अच्छा है, लेकिन शायद इस पर टिके रहो और 5-10 साल लाइन में लगे रहो, तुम्हें इसका फल मिलेगा. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं तानाशाही सही है लेकिन आपको एक अच्छे आदमी की जरूरत है.' 


(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive