By  
on  

केरल: मलयालम एक्ट्रेस के साथ मॉल में हुई छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर बताई पूरी दास्तां, कहा- 'गुस्से में हूं, क्योंकि कुछ कर नहीं पाई'

केरल के एक मॉल में मलयालम एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामला केरल के लुलु मॉल का है. जहां एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ शॉपिंग के लिए गई थी. इसी दौरान मॉल में दो युवकों ने अभिनेत्री के साथ जबरन बात करने और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना के बारे में बताया है. 

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, 'गुरुवार को वह अपनी बहन के साथ एक मॉल गई थी, जहां दो युवक पहले तो उनका पीछा करते रहे फिर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. यही नहीं, यह सब करने के बाद दोनों पुरुषों ने मुझसे बात करने की कोशिश भी की.'
 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, 'आज मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, उसे मैं ऐसे जाने नहीं दे सकती। दो लोगों ने मॉल में मेरा पीछा किया। वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन मेरे पास से गुजरते वक्त उनमें से एक ने मेरी पीठ को छुआ. मेरी बहन ने इसे साफ-साफ देखा, जो मुझसे ज्यादा दूर नहीं थी. उसने मुझसे पूछा कि मैं ठीक हूं? लेकिन मैं नहीं थी. कुछ समय के लिए मैं ब्लैंक हो गई. मैं उनकी तरफ बढ़ी, लेकिन उन्होंने मुझे अनदेखा किया. इसके बाद दोनों वहां से फौरन चले गए.'

Recommended Read: महिला सहकर्मी के साथ मोलेस्टेशन के मामले में चश्मदीद ने किया खुलासा, कहा- 'विजय राज ने छेड़छाड़ नहीं की है'


अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'मैं अभी भी गुस्से में हूं, क्योंकि मैं कुछ कह नहीं पाई. उस समय में मैं कुछ सोच नहीं पाई. मैं और मेरी बहन सब्जी के काउंटर पर पहुंचे, जहां मेरा भाई और मां पहले से मौजूद थे। इन आदमियों ने मुझे फॉलो किया. इसके बाद मुझसे और मेरी बहन से बात करने की कोशिश की. बात करते वक्त उसने नजदीक आने की कोशिश की. वो मेरी फिल्मों के नाम जानना चाहते थे. हमने उन्हें अपने काम से मतलब रखने की बात कही और चले गए. ये सब देखकर मेरी मां भी वहां आ गईं, जिन्हें देखते ही दोनों वहां से भाग निकले.’

मलयालम अभिनेत्री ने बताया कि, 'मैं बहुत कुछ कह सकती थी और कर सकती थी, लेकिन मैं नहीं कर पाई. मैं इसलिए यहां पर बता रही हूं, ताकि कुछ सुकुन मिल सके. ऐसा पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना हुई है, लेकिन हर बार ये अलग और कठिन होता है. महिला होने के नाते ये बहुत थकाने वाला है. मैं अपनी मां, बहन और दोस्तों के लिए चिंतिंत हूं. मैं आशा करती हूं कि हर महिला को इतनी हिम्मत दे कि अगर उसके साथ कुछ ऐसा हो तो वो तुरंत उन मर्दों के चेहरे पर तमाचा मार सकें.'


राज्य महिला आयोग ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अभिनेत्री के सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आयोग जल्द ही एक्ट्रेस से सबूत इकट्ठा करेगा. हालांकि, अभिनेत्री ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive