By  
on  

ब्‍लडप्रेशर फ्लकचुएट होने की वजह से रजनीकांत की तबियत बिगड़ी, अस्‍पताल में किया गया एडमिट

अचानक तबियत खराब होने की वजह से सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में एडमिट कराया गया. ब्‍लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्‍हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया. इस समय रजनीकांत डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. 

वहीं अपोलो अस्पताल ने जारी अपनी स्टेटमेंट में कहा कि, 'ब्‍लडप्रेशर में गंभीर उतार-चढ़ाव होने की वजह से रजनीकांत को आज (25 दिसंबर) सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी जांच की जा रही है. और तब तक वो डॉक्टर्स के निगरानी में रहेंगे, जब तक कि उनकी बीपी पहले की तरह नॉर्मल नहीं हो जाती. उन्हें कोई अन्य लक्षण नहीं है और वह हीमोडायनेमिकली रूप से स्टेबल हैं. ' 

Recommended Read: रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' के सेट पर 8 लोग कोरोना से संक्रमित, रोकी गई शूटिंग, एक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव

अस्पताल में एडमिट होने से पहले वह चेन्नई स्थित अपने फार्महाउस में सेल्फ आइसोलेट हो गए थे. क्योंकि कुछ दिन पहले रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कि थी, पर इसी बीच सेट पर 8 क्रू मेम्बर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दि गई और जिसके बाद पूरी टीम का टेस्ट कराया गया. जिसमें रजनीकांत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसी के बाद रजनीकांत ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था.

बता दें कि रजनीकांत अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान 31 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके बाद जनवरी में वो अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे.

(Source: Instagram)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive