By  
on  

राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे रजनीकांत, खराब सेहत की वजह से पॉलिटिक्स में एंट्री न लेने की कही बात

70 साल के मेगास्टार रजनीकांत ने अपनी खराब सेहत की वजह से चुनावी राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है. उन्होंने अनाउंसमेट करते हुए कहा कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की बाहर से सेवा करेंगे. मालूम हो कि इससे पहले 3 दिसंबर को रजनीकांत ने पार्टी बनाने और 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वे 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे. 

रजनीकांत ने ये जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. मंगलवार को उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किए गए एक तीन पन्नों के बयान में पार्टी न बनाने की जानकारी दी. सुपरस्टार ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं.' रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति में एंट्री न करने को वजह बताया है.

Recommended Read: ब्‍लडप्रेशर फ्लकचुएट होने की वजह से रजनीकांत की तबियत बिगड़ी, अस्‍पताल में किया गया एडमिट

बता दें कि, रजनीकांत 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे. दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दी गई. डॉक्टर्स ने रजनी को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी थी. 
(Source: Twitter) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive