By  
on  

फिल्ममेकर शंकर शनमुगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 'एन्थीरन' को लेकर लगा है साहित्यिक चोरी का आरोप

डायरेक्टर शंकर शनमुगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. शंकर पर अरुर तमिलनदन की शॉर्ट स्टोरी चोरी करके ब्लॉकबस्टर फिल्म Enthiran यानी रोबोट बनाने के आरोप लगे है. बता दें कि इस मामले में उनके खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है. खबर है अदालत द्वारा बार बार तारीख देने के बावजूद शंकर हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद यह वारंट जारी किया गया. 

मामला 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'एन्थीरन' से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर लेखक अरूर तमिलनंदन ने फिल्म के निर्देशक शंकर पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था. उनका कहना था इसकी कहानी उनके द्वारा लिखी गए एक अन्य कहानी की कॉपी है. तमिलनदन ने जिगुबा नाम की एक कहानी लिखी थी जो साल 1996 में तमिल मैगजीन Iniya Udhayam में छपी थी. इस कहानी को साल 2007 में नोवेल के रूप में दोबारा प्रकाशित किया गया. नोवेल का नाम थे धिक धिक धीपिका. साल 2010 में जब शंकर द्वारा निर्देशिक फिल्म Enthiran यानी रोबोट रिलीज हुई तो पता चला कि ये फिल्म तमिनदन की इसी कहानी पर आधारित है.

क्या एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन की वजह से टूटा इमरान खान और अवंतिका मलिक का रिश्ता ?


अरुर ने आरोप लगाया था कि रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'एन्थीरन' में उनकी 'जिगुबा' नामक एक कहानी की नकल की गई है. इसके बाद लेखक ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कॉपी राइट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने फिल्म से काफी लाभ और पैसे कमाए हैं जो की असल में उनका आइडिया था. इससे पहले पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शंकर की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें शंकर ने उनके खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. वहीं इसके बाद शंकर शनमुगम और उनके वकील कई बार समन भेजे जाने के बाद भी कोर्ट नहीं पहुंचे. अब इस केस की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive