By  
on  

Enthiran Plagiarism Case: फिल्ममेकर शंकर शनमुगम ने गैर जमानती वारंट जारी होने की खबरों को नकारा, बतायी- 'झूठी न्यूज'

हाल ही में खबर आई थी कि साउथ के फेमस डायरेक्टर शंकर शनमुगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. शंकर पर अरुर तमिलनदन की शॉर्ट स्टोरी चोरी करके ब्लॉकबस्टर फिल्म Enthiran यानी रोबोट बनाने के आरोप लगे है. खबर थी कि इस मामले में फिल्ममेकर के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया था. खबर थी कि अदालत द्वारा बार बार तारीख देने के बावजूद शंकर हाजिर नहीं हुए. कथित तौर पर फिल्ममेकर 10 साल तक अदालत में पेश होने में असफल रहे. जिसके बाद यह वारंट जारी किया गया था. पर वहीं अब, शंकर ने गैर-जमानती वारंट के बारे में एक बयान जारी किया है और साफ कहा है कि यह 'झूठी खबर' है. 

जारी स्टेटमेंट में शंकर ने उल्लेख किया, 'मेरे वकील साई कुमारन ने आज माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इसे अदालत के ध्यान में लाया है. न्यायाधीश ने तुरंत पुष्टि की कि मेरे खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है. ऑनलाइन कोर्ट की रिपोर्टिंग में एक गड़बड़ के कारण ये गलती हुईं, जिसे ठीक किया जा रहा है. इस तरह की झूठी खबरों को बिना किसी सत्यापन के प्रसारित किए जाने पर मैं बहुत शॉक्ड हूं, मेरी फैमिली को भी बहुत पीड़ा हुई. मैं अनुरोध करता हूं कि यह स्पष्टीकरण सभी मीडिया द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की झूठी खबरें आगे न फैले.'

फिल्ममेकर शंकर शनमुगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 'एन्थीरन' को लेकर लगा है साहित्यिक चोरी का आरोप

बता दें कि, मामला 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'एन्थीरन' से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर लेखक अरूर तमिलनंदन ने फिल्म के निर्देशक शंकर पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था. उनका कहना था इसकी कहानी उनके द्वारा लिखी गए एक अन्य कहानी की कॉपी है. तमिलनदन ने जिगुबा नाम की एक कहानी लिखी थी जो साल 1996 में तमिल मैगजीन Iniya Udhayam में छपी थी. इस कहानी को साल 2007 में नोवेल के रूप में दोबारा प्रकाशित किया गया. नोवेल का नाम थे धिक धिक धीपिका. साल 2010 में जब शंकर द्वारा निर्देशिक फिल्म Enthiran यानी रोबोट रिलीज हुई तो पता चला कि ये फिल्म तमिनदन की इसी कहानी पर आधारित है.

अरुर ने आरोप लगाया था कि रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'एन्थीरन' में उनकी 'जिगुबा' नामक एक कहानी की नकल की गई है. इसके बाद लेखक ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कॉपी राइट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने फिल्म से काफी लाभ और पैसे कमाए हैं जो की असल में उनका आइडिया था. इससे पहले पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शंकर की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें शंकर ने उनके खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. 
(Source: The News Minute)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive