By  
on  

'असुरन' के लिए धनुष को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, एक्टर ने कहा- 'दो बार पुरस्कार जीतना वरदान से कम नहीं’

सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत मनोज बाजपेयी और साउथ के एक्टर धनुष बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है. धनुष को उनकी फिल्म 'असुरन' के लिए यह सम्मान मिला है. वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अपने करियर में शीर्ष पुरस्कार दो बार हासिल करना किसी ‘‘वरदान’’ से कम नहीं है.

धनुष ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं सुबह उठा और मुझे यह जानकारी मिली कि मुझे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मैं उन सभी को लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. मैं नेशनल अवार्ड ज्यूरी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे काम को परखा और फिर मुझे यह सम्मान दिया.'

PeepingMoon Exclusive: मनोज बाजपेयी ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर जाहिर की खुशी, कहा- 'मुझ पर विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभारी हूं'

धनुष ने आगे लिखा, 'उनके बिना इस मुकाम तक पहुंचना मुमकिन था. मेरे साथ उन्होंने भी इस फिल्म में बखूबी काम किया है.' धनुष ने फिल्म के प्रड्यूसर को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'उनके बिना यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल था. उन्होंने मुझपर भरोसा किया और इस फिल्म के लिए मुझे चुना.'

धनुष ने अपने फैंस को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा, 'आपके प्यार और सपोर्ट के बिना मेरे यहां तक पहुंच पाना कभी संभव नहीं हो पाता. इतना प्यार और अपनापन देने के लिए आप सब का शुक्रिया. सभी दोस्तों, परिवार के सदस्यों और मीडिया और टीवी से जुड़े लोगों को हर मोड़ पर मेरा साथ देने के लिए आप सब का शुक्रिया. आप ऐसे ही मुझे प्यार देते रहें.'
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive