By  
on  

आर माधवन ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिखायीं अपनी फ़िल्म 'रॉकेट्री' की क्लिप्स, कहा- 'खुद को कर रहा हूं सम्मानित महसूस'

आर माधवन की फ़िल्म 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' लगातार चर्चाओं में है. रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट, रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायोपिक फ़िल्म है. फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तबसे चर्चाओं में है. कई सेलेब्स ने माधवन के डायरेक्टोरियल डेब्यू की जमकर तारीफ़ कर चुके है. वहीं हाल ही में माधवन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपनी फ़िल्म के कुछ हिस्से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाये थे, जिससे वो काफ़ी प्रभावित हुए. वहीं साथ में माधवन ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की तस्वीरें भी शेयर की है. 

आर माधवन ने पीएम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा  के साथ लिखा- कछ हफ़्ते पहले, नाम्बी नारायण और मुझे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का सम्मान हासिल हुआ. हमने रॉकेट्री को लेकर बातचीत की. फ़िल्म की क्लिप्स देखकर पीएम की प्रतिक्रिया और नाम्बी जी के लिए उनकी फ़िक्र ने हमें बहुत प्रभावित किया और सम्मानित महूसस किया. इसके लिए शुक्रिया सर.' पिक्स में नाम्बी नारायणन, माधवन पीएम मोदी के साथ नज़र आ रहे हैं. बता दे कि, 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी.

Rocketry Trailer: आर माधवन स्टारर पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कठिन यात्रा की झलक है यह कहानी; ढाई साल बाद नजर आए शाहरुख खान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

 

'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है. नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था. 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था. 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive