By  
on  

कोरोना से जंग हारे तेलुगु एंकर और एक्टर थुमला नरसिम्हा रेड्डी उर्फ TNR

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी के जीवन को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है. आये दिन किसी न किसी के निधन की खबरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दुखों के सैलाब में डुबों रही हैं. ऐसे में अब आ रही खबर के मुताबिक, जाने माने यूट्यूब एंकर, पत्रकार और अभिनेता थुमला नरसिम्हा रेड्डी का सोमवार को कोविड -19 के कारण निधन हो गया है.

TNR के रूप में जाने जानें वाले रेड्डी ने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक, वायरस से पॉजिटिव टेस्ट किये जाने के बाद वह कुछ दिनों तक घर पर होम क्वारंटाइन थे. हालांकि, ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट देखें के बाद परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

(यह भी पढ़ें: राहुल वोहरा के निधन के बाद पत्नी ज्योति ने पोस्ट किया अभिनेता का आखिरी वीडियो, अस्पताल स्टाफ की लापरवाही का किया खुलासा)

TNR को अपने यूट्यूब चैनल 'फ्रेंकली स्पीकिंग' में पॉपुलर सेलेब्स से इंटरव्यू लेने के लिए खास तौर पर जाना जाता था. इसके अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने 'बोनी', 'नेने राजू नेने मंत्री', 'जॉर्ज रेड्डी', 'सुब्रह्मण्यपुरम' और 'उमा महेश्वर उग्रा रूपसैय्या' जैसी फिल्मों में काम किया है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive