कुछ दिन पहले ही फिल्ममेकर अलौकिक देसाई ने फ़िल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' की अनाउंसमेंट की थी. वहीं बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने सीता के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है. इस फिल्म को केवी विजयेंद्र प्रसाद ही लिखेंगे और रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिल्म में लीड रोल यानी सीता के किरदार के लिए करीना कपूर खान और आलिया भट्ट में से किसी एक को साइन किया जा सकता है. वहीं एंटरटेनर वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक सीता फ़िल्म में रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सीता को बड़े पैमाने पर भव्य स्तर पर बनाया जाएगा जो बाहुबली जितनी बड़ी होगी. जहां सीता के किरदार के लिए आलिया और करीना के बीच किसी एक को फ़ाइनल करना है वहीं रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो रणवीर सीता फ़िल्म में रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं. और यदि ऐसा होता है तो ऐसा पहली बार होगा जब रणवीर और करीना एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. हालांकि इससे पहले करीना और रणवीर संजय लीला भंसाली की राम लीला में साथ काम करने वाले थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया .'
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि, 'अलौकिक और केवी विजयेंद्र प्रसाद को लगता है कि करीना सीता के किरदार में एकदम परफ़ेक्ट रहेंगी. मेकर्स को लगता है कि उनकी फ़िल्म सीता के नजरिए से है इसलिए उनकी फ़िल्म अन्य रामायण बेस्ड फ़िल्मों से काफ़ी अलग है. हालांकि आलिया भट्ट के नाम पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन करीना मेकर्स की पहली पसंद हैं और उन्हें इसके लिए अप्रोच भी किया जा चुका है.'
सूत्र ने आगे बताया, 'करीना को भी फ़िल्म का कॉन्सेप्ट काफ़ी पसंद आया है क्योंकि इस फ़िल्म में उन्हें अन्य रामायण बेस्ड फ़िल्मों की तुलना में ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा क्योंकि यह पूरी तरह से सीता के जीवन पर बेस्ड फ़िल्म है और इसमें उनका मुख्य किरदार होगा. फ़िलहाल करीना की टीम शूटिंग के लिए उनकी डेट्स और फ़ीस पर काम कर रही है. जैसे ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा. यदि करीना के साथ बात नहीं बनी तो फ़िर दूसरी च्वाइस आलिया भट्ट हैं.'
(Source: Bollywood hungama)