By  
on  

रजनीकांत का ऐलान, भविष्य में राजनीति में वापसी का नहीं है प्लान, अपनी पार्टी 'रजनी मक्कल मंदरम' को भी किया खत्म

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर लगातार कययास लगाए जा रहे थे कि वे राजनीति से विराम ले सकते है. वहीं आज थलाइवा ने सभी कयासों पर फुल स्टॉप लगाते हुए राजनीति में नहीं आने के अपने फैसले का सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी पार्टी 'रजनी मक्कल मंदरम' को भी भंग कर दिया.

पार्टी खत्म करने के बाद रजनीकांत ने बताया है कि ये संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा. 'रजनी मक्कल मंद्रम' पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.' रजनीकांत ने ये फैसला 'रजनी मक्कल मंद्रम' पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद लिया है. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की है.
अमिताभ बच्चन को फंड इकट्ठा करना नहीं है पसंद, कहा- 'जितना खुद से कर सकता हूं, कर रहा हूं'; रजनीकांत ने कोरोना काल में की 50 लाख की मदद

वहीं बता दें कि, रजनीकांत ने 29 दिसंबर, 2020 को ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे. लेकिन हाल में उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में आने के बारे में फिर से चर्चा करेंगे. पिछले साल एक चिट्ठी में रजनीकांत ने कहा था, ‘मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं एक राजनीतिक पार्टी शुरू नहीं करूंगा. ‘ उन्होंने कहा  था कि यह फैसला भारी दिल’ से लिया है.  उन्होंने अपने फैसले को लेकर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की ओर इशारा किया था.  उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं लोगों से मिलता हूं और संक्रमित होता हूं, तो जो लोग मेरे साथ रहेंगे उन्हें भी संघर्ष करना पड़ेगा और वह जीवन की शांति के साथ-साथ पैसा भी खो देंगे.’

(Source: ANI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive