इन दिनों तमिल एक्ट्रेस और मॉडल मीरा मिथुन काफी सुर्खियों में है. दरअसल कुछ समय पहले दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं जिसके बाद शनिवार को केरल में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. केरल में गिरफ्तार किया गया था, को रविवार को चेन्नई लाया गया. वहीं मीरा को सैदापेट की एक अदालत में पेश किया गया और 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मीरा को Puzhal जेल में रखा जाएगा.
वहीं गिरफ्तारी से पहले मीरा मिथुन ने जमकर हंगामा किया. अरेस्ट के पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चिल्लाते हुए कह रही हैं कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है. वीडियो में पुलिस को मॉडल से अपना फोन सौंपने को कहते सुना जा सकता है। जबकि वीडियो में मीरा मिथुन अधिकारियों को अपना फोन देने से मना कर रही हैं. वह यह भी कह रही है कि क्या पुलिस के पास उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है. वीडियो मीरा मिथुन की गिरफ्तारी के ठीक पहले का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा मिथुन के केरल में होने की खबर मिली थी जिसके बाद केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी गिरफ्तार करने पहुंचे. इस दौरान जब अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने लगे तो मीरा मिथुन चिल्लाने और रोने लगी थी. वीडियो में उसने कहा कि उसके कमरे में पुलिस वाले उसे गिरफ्तार करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. वहींवायरल हो रहे वीडियो में मीरा ने यह भी धमकी दी तो अगर पुलिस ने उस पर हाथ उठाया तो वह खुद को मार लेगी. वहीं वायरल वीडियो में मीरा ने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और देश के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील भी की.
Meera Mithun nabbed in Kerala by TN police in connection with a case for using caste slurs on the SC community. She released a video before her arrest. #CrushTheCaste pic.twitter.com/eXdhnrwis8
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) August 14, 2021
विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) की वन्नी अरासु की शिकायत के आधार पर, मीरा पर धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153 ए 1 ए (शब्दों से वैमनस्य और दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (1) (बी) (जनता के किसी भी वर्ग में भय पैदा करने का इरादा), आईपीसी की 505 (2) (सार्वजनिक शरारत) और एससी / एसटी अधिनियम की अन्य तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, मीरा ने 7 अगस्त को मीरा मिथुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो आने के बाद बहुत सारे लोगों ने इसे जातिवादी टिप्पणी कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
बता दें कि मीरा रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' का हिस्सा रह चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मीरा Agni Siragugal, 8 Thottakkal और Graghanam जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.