By  
on  

विक्की कौशल की 'भूत' का पोस्टर चुराने पर ट्रोल हुए साउथ कॉमेडियन योगी बाबू, यूजर्स बोले- 'ना कॉपी, ना इंस्पायर्ड डायरेक्ट फेस स्वैपिंग टेक्नीक'

बॉलीवुड एक दूसरे की नकल के किस्से अक्सर दिखाई-सुनाई देते रहते हैं. इंडस्ट्री में फिल्म की कहानियां, म्यूजिक, धुन, स्क्रिप्ट चोरी करने या कॉपी करने की खबरें आपने सुनी ही होंगी. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिस वजह से साउथ के पॉपुलर कॉमेडियन योगी बाबू की फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि योगी बाबू के फिल्म के पोस्टर को विक्की कौशल की फिल्म से चुराया गया है. 
दरअसल कुछ समय पहले विक्की कौशल की हॉन्टेड फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप रिलीज हुई थी. फैंस का ऐसा मानना है कि योगी बाबू की हॉरर फिल्म Pei Mama का पोस्टर पूरी तरह से विक्की की हॉरर फिल्म से मेल खा रहा है. फेस स्वैपिंक टेक्नोलॉजी की मदद से विक्की के चेहरे को बस योगी बाबू के चेहरे से रिप्लेस कर दिया गया है. अब इस तमिल मूवी का पोस्टर ट्रोल्स के निशाने पर है. दोनों पोस्टरों को देखकर साफ पता चलता है कि ये हूबहू चुराया गया है. अगर आप दोनों पोस्टर को एक साथ देखेंगे तो पाएंगे कि दोनों के आउटफिट्स में भी कोई अंतर नहीं नजर आ रहा. दोनों सेम ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

'पवित्र रिश्ता 2' को लेकर खुश नहीं हैं सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, कर रहे हैं बैन करने की मांग

वहीं ट्वीटर पर एक शख्स ने इसपर कहा कि- क्या योगी बाबू की हॉरर फिल्म विक्की कौशल की भूत पार्ट 1 से मेल खा रहा? एक दूसरे शख्स ने लिखा कि- ये योगी बाबू की फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर है जिसे ना तो चुराया गया है, ना कि वो इंस्पायर्ड है बल्कि उसे स्वैपिंग टेक्नीक से बदल दिया गया है.

बता दें कि, योगी बाबू की फिल्म 'Pei mama' आने वाली है। ये फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं, विक्की कौशल की बात करें तो उनकी हॉरर फिल्म भूत साल 2020 में रिलीज हुई थी.
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive