By  
on  

जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवदन, आलिया भट्टा स्टारर 'RRR' का धमाकेदार टीजर रिलीज, वॉर सीन्स ने खड़े किए रोंगटे

साल 2022 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, आरआरआर के साथ शुरू होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है। फिल्म में कई उद्योगों के सबसे बड़े नाम शामिल हैं जो मैग्नम ओपस में एक साथ अभिनय करते हुए नज़र आएंगे और यह फिल्म बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की तुलना में एक बड़ा प्रॉजेक्ट बनने की राह पर है.इस फिल्म में साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड कलाकार अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण नज़र आने वाले हैं. 

यह फिल्म विसुअली बेहद उम्दा होने वाली है और स्वतंत्रता पूर्व भारत में स्थापित है, यह फिल्म क्रमशः जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा चित्रित स्वतंत्रता सेनानियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के युवा दिनों पर एक काल्पनिक रूप है.टीज़र में जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन युद्धा के मैदान में नज़र आ रहे हैं तो वहीं आलिया की बस एक झलक दिखाई गई है. राजामौली अपनी इस फिल्म में भी 'बाहुबली' जैसी भव्यता, जबरदस्त एक्शन सीन्स और वीएफएक्स दिखाने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म को 'बाहुबली' से भी बड़ा बनाया जा रहा है.

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ RRR के क्लैश पर एसएस राजामौली ने किया रिएक्ट, कहा- 'अड़चन की उम्मीद थी'

भारत की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म में राम चरण, एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी मुख्य रोल में हैं. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है, जो रिकॉर्ड तोड़ने वाली बाहुबली चैन के मास्टरमाइंड भी थे.  

पेन स्टूडियो ने पूरे उत्तर भारत में थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए वर्ल्ड वाइड इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं. पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे. 'आरआरआर' 7 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Recommended